औरंगाबाद :नवीनगर विधायक ने किया छठ महोत्सव सह मेला का उद्घाटन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के पंचदेव धाम पुनपुन छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर समिति के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम सह मेला का उद्घाटन नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद,सर्किल इंस्पेक्टर बिजेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार सिंह समेत कई गन्यमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने किया तथा संचालन प्रोफेसर सुनील बोस ने किया। इस दौरान मौके पर आयोजक समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को माला पहना अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि भक्ति में अपार शक्ति है। पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान से मन को शांति मिलती हैं।भक्ति में ही शक्ति है। मनुष्य को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर भी बल देते हुए कहा कि अपने आसपास फैले गंदगी को साफ कर स्वच्छ व सुंदर समाज बनाने का संकल्प लें। साथ ही जागरण प्रोग्राम को शांतिपूर्वक रूप से आनंद उठाये। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मानसिक विकार दूर होता है। साथ ही लोगों में नई ऊर्जा का भी संचार होता है।मौके पर विधायक डब्लू सिंह ने कहा कि छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जिस आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ उपवास रहते हुए सूर्योपासना का आहवान किया,जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सुख,शांति,समृद्धि की मंगल कामना करते हुए सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। वही उन्होने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, गजना धाम मंदिर परिसर में अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने उपस्थित दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि भक्ति जागरण कार्यक्रम आपके लिए ही है। सभी लोग शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लें। आप सब का सहयोग रहा तो अगले वर्ष इस वर्ष से भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जो नवीनगर के लिए इतिहास रहेगा। संबोधन उपरांत विधिवत रूप से प्रथम पूजनीय गणपति महाराज जी के गाण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। गायक द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर समां को भक्तिमय वातावरण में प्रवाहित कर दिया। बाहर से आये कलाकारों गायत्री यादव सहित कलाकारों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखा। इस जागरण कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्रों में आये लोगों ने जमकर आनंद उठाया। वही लोगों ने छठ मेले का लुफ्त उठाया।इस दौरान नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र रजक,समिति सचिव प्रदीप कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष विकास कुमार, प्रोफेसर सुनील बोस,उदय गुप्ता, शिक्षक धन्जय कुमार सिंह,अभिषेक जायसवाल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।