औरंगाबाद : अवैध खनन के खिलाफ नवीनगर /मुफ्फसिल /दाउदनगर /बारुण में कार्यवाई ,कई गिरफ्तार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस के द्वारा जिला में खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रहा है। सभी थानाध्यक्ष को लगातार खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 08.11.2023 को खनन माफियाओ, अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नवत् बरामदगी / गिरफ्तारी की गयी :-
नवीनगर थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम रजवरिया में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का परिवहन किये जाने की सूचना थानाध्यक्ष, नवीनगर को प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रजवरिया रेलवे फाटक के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक विशाल साहु 01. उम्र-20 वर्ष पे० – बेगिन साहु 02. हेल्पर / मजदूर उदित कुमार उम्र 22 वर्ष, पे० – जगदीश पासवान एवं 03 लाईनर संतोष कुमार मेहता उम्र 43 वर्ष, पे० – श्यामलाल मेहता तीनो सा० ग्राम बिल बघा ओला ढ़ाबा बार थाना-हुसैनाबाद जिला पलामू को गिरफ्तारी किया गया। जिस संबंध में नवीनगर थाना काण्ड सं0-428/23 दि0-08.11.23 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में खनन माफिया द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर बालू के परिवहन करने की प्राप्त सूचना का थानाध्यक्ष मुफ्फसिल द्वारा सत्यापन किया गया। छापामारी के क्रम में बभंडी जोगिया रोड बटाने नदी से अवैध बालू लदा 01 ट्रेक्टर को जब्त करते हुए मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-467 / 23 दि0-08.11.23 धारा 379/411 भा०द०वि० अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।दाउदनगर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु सनसा घाट से 01 ट्रेक्टर को जप्त करते हुए मनीष कुमार पे०-जोगिन्द्र राम थाना- दाउदनगर को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बारुण थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हुए सोन नदी बाबा घाट से 100 सी०एफ०टी० 01 ट्रेक्टर जप्त करते हुए बारूण थाना सं0-554/ 23 दि०-08.11.23 अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।