औरंगाबाद :[देव] कोडियारी के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो पर लदे 45पेटि में 388.8लीटर टनाका शराब किया बरामद,चालक फरार

0
07018969-f4ac-450c-bdc6-9ecd08c7d8b8

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बालूगंज स्थित ढिबरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा थाना की पुलिस ने कोडियारी के पास से एक उजला रंग का स्कॉर्पियो पर लदा कूल 45 पेटी 01 पेटी में 180 ml का 48 पीस कुल 388.8 लीटर बरामद किया गया।ढिबरक थाना कांड संख्या 82/ 23 दर्ज की गई है।चालक भागने में सफल रहा है।जिसकी पहचान की जा रही है,जांच के बाद उस पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के हरिहरगंज के तरफ से शराब जा रही है।सूचना का सत्यापन करने के लिए कोडियारी के पास वाहन जांच अभियान लगाया गया।पुलिस को देख वाहन चालक अपना वाहन खड़ा कर भगाने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया लाकिन वह भागने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed