औरंगाबाद :मांगो को लेकर रसोइया संघ की बैठक,आन्दोलन की दी चेतावनी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के प्रांगण में मध्याह्न भोजन रसोईया कल्याण समिति के बैनर तले जिला अध्यक्ष लीला देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 2 नवम्बर को बिआरसी प्रांगण मे सभी रसोईया संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना करेगी। इस बात को लेकर सघन विचार विमर्श किया गया। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय एमडीएम रसोइया संघ के बिहार प्रदेश प्रवक्ता रमेश कुमार शामिल रहे।प्रवक्ता ने मौके पर कहा कि रसोइया की मानदेय बहुत कम है जबकि इनके जिम्मे बहुत काम है।
सरकार को चाहिए कि रसोइया के कार्य को देखते हुए इनका मानदेय मे वृद्धि करे। उन्होने रसोइया को एकजुट रहने का आह्वान किया।रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष लीला देवी ने बताया की सभी रसोइया 2 नवंबर से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है साथ ही बीआरसी पर धरना दिया जायेगा। इस दौरान मौके पर रसोइया संघ के प्रखंड सचिव रमेश कुमार,अनिता देवी, लालो देवी,सविता देवी सहित अन्य रसोइया उपस्थित थी।