औरंगाबाद :[रबी महाअभियान 23 ]प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम आयोजित
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय के किसान भवन के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत पासवान रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के सभी किसानों को आसानी पूर्वक बीज खाद एवं मशीनरी सामानों को किसान को उपलब्ध कराना और समय-समय पर कृषि संबंधित जानकारी देकर किसानों को खेती के प्रति जागरूक करना है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजयकांत पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन जीरो टिलेज अंतर्गत मसूर प्रत्यक्षण एवं चना प्रत्यक्षण का बीज खाद उपलब्ध कराना जिसमें 16 किलो मसूर बीज दवा के साथ सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 2480 रुपए है। तथा चना बीज 29 किलो सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 2800 किया गया है।
साथ में किसानों को अनुदान बीज 80 % सब्सिडी पर देने का प्रावधान है तथा निजी बीज विक्रेता के द्वारा किसानो को निर्धारित मूल पर बीज वितरण नहीं किया जा रहा है और इस संबंध में कृषि पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई किए जाने की किसानों ने मांग की साथ ही किसान सलाहकार पर कृषि संबंधित जानकारी समय पर सूचना नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया। किसानों ने मांग की है कि जितने भी कृषि पदाधिकारी है खाना पूर्ति करते हैं उन पर कार्रवाई की जाए। नवीनगर प्रखंड के किसान श्याम बिहारी सिंह, संतन सिंह, सूर्यवंशी सिंह, दिलीप सिंह ,सत्येंद्र सिंह लोगों ने निर्धारित मूल से अधिक पैसा लेने का आरोप भी लगाया है। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू सिंह पौध संरक्षण पदाधिकारी रॉकी रावत,शालिग्राम सिंह, विनोद कुमार ,प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद,अजय कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र अनूप चौबे समेत नवीनगर प्रखंड के समूल किसान उपस्थित थे।