औरंगाबाद :[देव]मां के आठवां रूप महागौरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा भीड़
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के नगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्र के दर्जनों गांव में मां दुर्गा का पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है। जैसे, देव बाल मंडली कमिटी,देव पोखरा पर मां दुर्गा पंडाल, केतकी पंडाल, बरांडा रामपुर दुर्गा पूजा पंडाल, महाराणा दुर्गा पूजा कमिटी कटैया, सहित अन्य पंडालों में दशहरा पूजा बड़े ही धूमधाम श्रद्धा भक्ति के साथ किया जा रहा है।आज महा अष्टमी के दिन भक्तों ने मां दुर्गा का अष्टम रूप महागौरी के रूप में पूजा अर्चना किया। एकम से लेकर अष्टमी तक सभी दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा का जयकारा गूंजता रहा। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहे थे।
हजारों की संख्या में मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ी हुई थी जहां पर लाइन से लोग एक-एक कर मां का दर्शन कर रहे थे। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देव थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार , देव थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद,एस आई कृष्णकांत कुमार सिंह, देव सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जुगी लाल राय सहित अन्य पुलिस बल ने सभी पूजा पंडाल का मुआयना कर के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। और पुलिस बल के द्वारा पूरे देव क्षेत्र के पंडाल में भ्रमण किया गया, और शांति व्यवस्था बनाए रखने को निर्देश दिया गया। देव थाना पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखाई दी।