औरंगाबाद :ट्रैक्टर चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई ,ट्रैक्टर चोर गिरोह का उद्भेदन ,कई जगहों पर छापामारी कर पुलिस ने अपराधियों की कड़ी को तोड़ा ,छह गिरफ्तार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमानुल्लाह खान ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 16. 08.23 को मुफ्फसिल थानन्तर्गत ग्राम हेतमपुर से स्वराज ट्रैक्टर चोरी गुलाबी पासवान के गिरोह द्वारा चोरी कया गया है, चोर गिरोह का सदस्य गुलाबी पासवान अपने गाँव आया हुआ है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पु०नि० राजेश कुमार थानाध्यक्ष मुफ्फसिल एवं ०अ०नि० राम इकबाल यादव, प्रभारी जिला आसूचना इकाई एवं अन्य पुलिस कमी जिला आसुचना इकाई द्वारा ग्राम बारा में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाबी पासवान को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया गया कि अपने सहयोगी संजीत राम एवं अन्य दो अपराधकर्मियों के साथ मलकर ग्राम हेतमपुर से ट्रैक्टर चोरी कर गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना के कमलदेव यादव के माध्यम से उक्त चोरी का ट्रैक्टर 60,000रू0 में विकास यादव को बेचा गया।
टीम के द्वारा कमलदेव यादव ,ग्राम -गरवाईया ,थाना – बाराचट्टी को एवं विकास यादव ग्राम रेवदा ,थाना बनगाई को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त ट्रैक्टर को ग्राम पतलुका बाना वनगाई जिला-गया के नितीश यादव एवं उमेश यादव को बेचा गया है। गठित टीम द्वारा नितीश यादव एवं उमेश यादव दोनो ग्राम पतलुका ,थाना -धनगाई को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया गया कि उक्त चोरी के ट्रैक्टर को छिपाने की नियत से नितीश यादव के बहनोई कोलेश्वर यादव ग्राम थाना-राजपुर जिला-चतरा के पास रखा गया। गठित टीम द्वारा राजपुर थाना के सहयोग से ग्राम हरहद स्थित कोलेश्वर यादव के घर के सामने से विधिवत जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोर गिरोह के श्रृंखला को तोड़ते हुए चोरी करने वाले, बिक्री करवाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता 1. गुलाबी पासवान उम्र 35 वर्ष, पै० नाथुन पासवान ग्राम-बारा थाना-मदनपुर जिला – औरंगाबाद,-संजीत कुमार, उम्र-23 वर्ष पे०-बिरेन्द्र राम ग्राम-गाँधी नगर ,थाना – मदनपुर,जिला – औरंगाबाद,कमलेदव यादव, उम्र 28 वर्ष पे० अर्जुन यादव ग्राम गरवईया थाना बाराचट्टी जिला-गया। . विकाश यादव उम्र 24 वर्ष, पे0 लखन यादव ,ग्राम-रेवदा ,थाना -बनगाई जिला-गया।उमेश यादव, उम्र 23 वर्ष, पे० बोमन यादव ग्राम पतलुका बाबा- धनगाई जिला-गया.नितीश यादव उम्र 25 वर्ष, पे०-देवनारायण यादव, ग्राम पतलुका ,थाना -धनगाई ,जिला -गया। नितीश यादव उम्र 25 वर्ष, पे०-देवनारायण यादव, ग्राम पतलुका ,थाना -धनगाई ,जिला -गया है।
जप्त सामानों का विवरण :-स्वारान ट्रैक्टर 742FE 01 रजि नं0-826GB 3201.मोबाईल -06. छापामारी दल में पु०नि०-सह-चानाध्यक्ष राजेश कुमार मुफ्फसिल थाना ।पु०अरनिए राम इकबाल यादव, प्रभारी, जिला आसूचना इकाईपु०अ०नि० कन्हैया कुमार, मुफ्फसिल थाना।पु०अ०नि० प्रणव कुमार, मुफ्फसिल थाना 6. सिपाठी 115 राहुल कुमार,सिपाही – 957 भवेश कुमार चौधरी ,सिपाही 120 राहुल कुमार 8. सिपाही 153 आनंद कुमार सभी जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद।