औरंगाबाद :[देव]बनुआ में मिनी गन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन, एक देशी कटा व आग्नेयास्त्र बनाने वाली समान के साथ एक गिरफ्तार

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में ढिबरा थाना की पुलिस और डी आई ओ की टीम ने मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है।एक देसी कट्टा और अग्नाशास्त्र बनाने वाले सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए ढिबरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर महादेव मिस्त्री के घर में छापेमारी की गई जहां से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ अग्न्यास्त्र यानी कि गन बनाने वाली समाग्री को बरामद किया है।

थाना कांड संख्या 79/ 23 दर्ज करते हुए महादेव मिस्त्री पिता स्वर्गीय राजकुमार मिस्त्री ग्राम बनुआ थाना ढिबरा को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में ढिबरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार एसआई शिववचन सिंह के साथ सशस्त्र बल तथा डिआईओ औरंगाबाद की टीम छापेमारी दल में शामिल रही।बनुआ में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद पुलिस इसे गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *