बिहार :आरा में उपमुख्यमंत्री की गाड़ी रोक शिक्षक अभियर्थियों ने किया जोरदार हंगामा, विरोध में लगाया तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे
मगध एक्सप्रेस :-बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को आरा पहुंचे। आरा पहुंचने के बाद सर्किट हाउस से आरा समाहरणालय की ओर जा रहे थे, तभी शिक्षक अभियर्थियों ने जमकर हंगामा कर दिया। सर्किट हाउस के गेट के पास ही अभियर्थियों ने तेजस्वी के गाड़ी को रोक दिया। उसके बाद जमकर बवाल खड़ा कर दिया। गुस्साए अभियर्थियों ने तेजस्वी के मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालांकि प्रशासन ने सभी अभियर्थियों को तेजस्वी के गाड़ी से अलग किया और तेजस्वी वहां से समाहरणालय कार्यक्रम के लिए पहुंचे।दरअसल आरा के समाहरणालय में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , डीएम, एसपी और अन्य जिला के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए सुबह पहुंचे है। इसके बाद तेजस्वी कोईलवर के मानसिक आरोग्यशाला का जायजा लेने जाने वाले है। लेकिन सर्किट हाउस से निकलने के दौरान ही CTET और BTET के अभियर्थी सर्किट हाउस के गेट पर पहुंच गए और तेजस्वी यादव के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही तेजस्वी बाहर निकले। सभी मौजूदा CTET और BTET के अभियर्थी ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
शिक्षक अभियर्थी का कहना है कि एक लाख तीस हजार CTET और BTET के अभियर्थी सड़क पर है। पिछले चालीस महीने से सीटेट और बीटेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है और ना ही सातवां चरण पूरा हो पाया है। अभियर्थियों ने कहा कि भारत का संविधान भी दो साल ग्यारह महीने और अठारह दिन में बन कर तैयार हो गया था। तेजस्वी यादव से अभियर्थियों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सातवां चरण के विज्ञप्ति जारी करें। दूसरी ओर नए नियुक्ति हुए शिक्षकों ने कहा कि हमें समान वेतन नहीं मिलती। हमारा घर आठ हजार रुपए में कैसे चलेगा। अन्य शिक्षकों की तरह हमें भी समान वेतन मिलना चाहिए।बता दें कि बिहार सीटेट पास अभ्यर्थियों ने अपनी नौकरी की गुहार लगाने के लिए तेजस्वी यादव से मिलने के लिए सर्किट हाउस के बाहर पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देख शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला परिसदन गेट के बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। ज्ञात हो कि विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंन पहली कैबिनेट की बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी देने का आश्वासन किया था। जिसके विरोध में शिक्षक अभियर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।