औरंगाबाद :जिले में प्रथम चरण में होगा नप चुनाव ,आज से नामांकन प्रारम्भ ,जान लें तिथि
मगध एक्सप्रेस :बिहार राज्य के 72 नगरपालिकाओं यथा 11 नगर निगमों 26 नगर परिषदों एवं 42 नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है ; और चूँकि राज्य सरकार द्वारा नवगठित / उत्क्रमित / सीमा विस्तारित 152 नगरपालिकाओं , यथा 06 नगर निगमों , 44 नगर परिषदों एवं 95 नगर पंचायतों का गठन करने का निर्णय लिया गया है , और चूँकि वैधानिक प्रावधानों के अधीन उन नगरपालिका के लिए चुनाव कराना आवश्यक हो गया है , अतः बिहार नगरपालिका अधिनियम , 2007 ( अधिनियम संख्या 11 , 2007 ) की धारा 441 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार सरकार , राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक 3497 दिनांक 31.08.2022 द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में एतद द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संलग्न अनुसूची -1 एवं अनुसूची -2 में दर्शाये गये जिलों में अवस्थित उस अनुसूची के स्तम्भ 3 में अंकित नगरपालिकाओं के पार्षदों , उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान हेतु क्रमशः 10 अक्टूबर , 2022 एवं 20 अक्टूबर , 2022 की तिथि नियत करते हैं तथा अपेक्षा करते हैं कि मतदातागण बिहार नगरपालिका अधिनियम , 2007 के उपबंधों के अनुसार पार्षदों , उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को निर्वाचित करें :
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना प्रकाशन की तिथि-10.09.2022
नामांकन प्राप्त करने की तिथि -10 .9 .22 से 19 .9 .22
संवीक्षा की तिथि-20 .09.2022 से 21 .9 .22
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि -22 .9 .22 से 24.09.2022 तक
अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात् अंतिम रूप से अभियर्थियों की सूचि का प्रकाशन एवं प्रतिक आवंटन -25.09.2022 से 30 .9.22
मतदान की तिथि -10 .10 .22
मतदान का समय -7 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक
मतगणना की तिथि -12 .10 .22