औरंगाबाद :नवीनगर नगर पंचायत में कई विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें नगर पंचायत के वार्ड 13 अननदुआ, वार्ड 14 जोबे सिराजपुर एवं थाना के समीप, वार्ड 6 शंकरपुर,वार्ड 1 देवराज बीघा, वार्ड 2 परसिया में पीसीसी पथ निर्माण व नाली की योजनाएं शामिल हैं।इन योजनाओं का शिलान्यास विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक तथा संबंधित वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वार्ड मे पथ की दिक्कत थी क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस योजना का हमने चयन किया और धरातल पर उतारा। ताकि वार्ड के लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। वहां के लोगों की मांग थी कि यहां पीसीसी पथ भी निर्माण किया जाए। जिसका आज शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र संबंधित आने जाने के क्रम में वहां के लोगों को दुख दर्द को देखने को मिलता था। पीसीसी पथ का निर्माण की आधारशिला आज रखी गई है। जिसमें करोड़ों रुपए की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाएगा।
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, सड़क, नाली, पेयजल आदि योजनाएं सहित कई विकास योजनाएं संचालित है। जिसका सीधा लाभ वार्ड वासियों को मिल रहा है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना नगर पंचायत की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। जिस तरह से सभी लोगों का घर बना रही है उसी तरह से नगर पंचायत उनके घर तक पहुंचने के लिए पीसीसी पथ, नाली का निर्माण, शुद्ध पेयजल हेतु जल मीनार के अधिष्ठापन, सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट यह सभी जनकल्याणकारी योजनाएं नगर पंचायत की ओर से चलाई जा रही है। इसका लाभ वार्ड वासियों को मिले इसके लिए हम संकल्पित हैं। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष जगन साव, संतोष सिंह ,वार्ड पार्षद रितेश कुमार, इंदल सिंह ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, बेलाई पंचायत के मुखिया अमरीश प्रधान, राजद नेता उदय साव, राजद जिला महासचिव रामविलास यादव ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर सिंह, शिवाकांत सिंह ,पूर्व मुखिया संजय सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमजान अली सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।