औरंगाबाद :हाईटेंशन तार की संपर्क में आने से महिला की मौत, बचाने गया पति भी झुलसा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के चन्द्रगढ़ पंचायत अंतर्गत कझपा गांव में शनिवार की दोपहर टूटकर लटके हाईटेंशन तार की संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि उसे बचाने गया पति झुलसकर जख्मी हो गया। मृत महिला की पहचान लाल मोहन यादव की पत्नी बसंती देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला गांव से बाहर बधार तरफ घास काटने गई हुई थी। सिर पर घास का बोझा लेकर वह घर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर लटका हुआ था। जिसे वह देख नहीं सकी और उसी के चपेट में आ गयी। आसपास के ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो उसे बचाने के लिए उसका पति दौड़ा, लेकिन वह भी हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
करंट की चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन व गांव वाले महिला को आनन फानन में रेफरल अस्पताल नवीनगर लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हादसे में झुलसे पति का इलाज चल रहा है। परिजनों द्वारा घटना की सूचना नवीनगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।