औरंगाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पातालगंगा में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर श्री उद्यम चन्द्र स्मृति सेवा समिति द्वारा सेवा बस्ती पाताल गंगा देव में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पाताल गंगा में अध्ययनरत बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिवनंदन जी ने श्री उद्यम चन्द्र जी के जीवनकाल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती के जिला संयोजक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। नगर सेवा प्रमुख श्री कमल कुमार ने बच्चों को सुलेख की महत्ता पर प्रकाश डाला। पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 73 वें जन्मदिन के मौके पर देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने ‘विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की।
पीएम विश्वकर्मा की मदद से सुनार लोहार, नाई चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं. इस योजना के तहत इन लोगों को पहले चरण में एक लाख रुपये तक दूसरे चरण में दो लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा. ये महज 5 फीसदी की रियायती ब्याज दर पर होगा. इसके साथ विश्वकर्मा योजना में कारीगरों शिल्पकारों के उत्पादों सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा. उनमें सुधार घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर लोगों की इन उत्पादों तक पहुंच के दायरे को बढ़ाने की कोशिश होगी सुलेख प्रतियोगिता कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री नंदकिशोर मेहता पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत देव एवं निखील कुमार मुख्य शिक्षक ने महती भूमिका निभाई