औरंगाबाद : देवकुंड में काली पूजा का होगा आयोजन , समिति का हुआ गठन

0
6db32421-3c79-4d2d-976d-e3be82a100ff

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में शनिवार को आशुतोष मिश्रा के अध्यक्षता व श्रीकांत चंद्रवंशी के संचालन में दशहरा पर्व को लेकर काली पूजा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। पूजा को सफल बनाने के लिए 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राहुल कुमार जेपी अध्यक्ष, सहेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, मिठू मार्शल सचिव, चंदन कुमार उप सचिव, कुंदन विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र यादव उपकोषाध्यक्ष, श्रीकांत पासवान पूजा मंत्री, दीपक कुमार उप पूजा मंत्री, मनिष गुप्ता पंडाल मंत्री व दीपनारायण को चुना गया। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर छोटू पासवान, अरूण यादव, सोनू उर्फ लाल सिंह, सोनू पासवान, अमित साव, गुंजन गोस्वामी, अजय यादव, लवकुश, बंटी, उज्ज्वल, गणेशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed