औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की सदर अस्पताल में बन रहे नए भवन के कार्य की प्रगति की समीक्षा

0

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल में बन रहे नए भवन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया गया ।सदर अस्पताल में प्रथम फेज में 3 नए भवनों का निर्माण हो रहा है। उक्त भवनों में मॉडल अस्पताल का भवन, मातृ शिशु अस्पताल का भवन एवं किचन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इन भवनों का कार्य पूर्ण होने पर फेज 2 में शेष कार्य भी करवाया जाएगा ।सदर अस्पताल में जगह कम होने के कारण एक एक कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इन भवनों के पूर्ण होने पर मुख्य अस्पताल को इन भवनों के शिफ्ट किया जायेगा तथा उसके बाद शेष कार्यों को शुरू किया जायेगा। सदर अस्पताल के पिछले गेट के पास किचन भवन का कार्य प्रगति पर है। ग्राउंड फ्लोर पीसीसी और संरचना का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है।

निर्माणाधीन सदर अस्पताल

जिला पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले इस भवन को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ताकि ओपीडी के कार्य को यहाँ प्रारंभ किया जा सके। वर्तमान में ओपीडी मुख्य भवन में चल रही है किंतु निर्माण कार्य के कारण जगह की कमी हो गई है जिससे मरीजों, डॉक्टरों एवं अस्पताल कर्मियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। संवेदक द्वारा बताया गया ग्राउंड फ्लोर का कार्य 1 माह में पूर्ण हो जाएगा। ऊपरी मंजिल में संरचना का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है तथा खिड़की ग्रिल, दरवाजे, बिजली पाइप, प्लंबिंग पाइप इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। अगले 2 माह में यह भवन पूर्ण हो जाएगा। ओपीडी के बनाए जा रहे नए भवन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। छः मंजिल तक सुपर स्ट्रक्चर का पूर्ण हो चुका है एवं सातवी मंजिल के लिए कार्य प्रगति पर है। इनमे से 4 मंजिल तक ईंट जोड़ने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा बिजली पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस कार्य में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया है ताकि ओपीडी के कार्य को भविष्य में सुव्यवस्थित तौर पर चलाया जा सके।

सदर अस्पताल औरंगाबाद

अभियंता द्वारा बताया गया कि मातृ शिशु अस्पताल भवन का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके लिए आधे भाग में प्लींथ लेवल तक का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं आधे भाग के फाउंडेशन के लिए मिट्टी हटाने का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य अंतिम में प्रारंभ हुआ था तथा इसी के कारण पुराने अस्पताल के मुख्य भवन को तोड़ना पड़ा था। इस भवन को पूर्ण होने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा।संवेदक द्वारा बताया गया कि जल जमाव की स्थित उत्पन्न न हो इसके लिए भी आवश्यक कार्य किए गए हैं। एससीए से एलएईओ के कार्यपालक अभियंता को नाली बनाने का कार्य दिया गया था। अभियंता द्वारा बताया गया कि नाली बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा पीछे के गेट से सड़क बनाने का भी निर्देश दिया गया था जिस पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क बनाने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नागरिकों को आने वाली समस्याओं को कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

सदर अस्पताल औरंगाबाद

डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा बताया गया कि अस्पताल में आईसीयू, डायलिसिस, एक्स रे, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर लैब, नया प्रसव वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, दीदी को रसोई सुचारू रूप से कार्यरत है। ब्लड बैंक का कार्य भी लगभग पूर्णता पर है। साथ ही वार्ड में भी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा एसीएमओ एवं डिप्टी सुपरिटेंडेंट को अपने कार्यों के अतिरिक्त भवन निर्माण के कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही कहा गया कि आने वाले समय में ये भवन जिले के सदर अस्पताल को और सुदृढ़ करेंगे और नागरिक सुविधा में वृद्धि करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा एक एक कर अस्पताल के सभी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया और मरीजों से बात की गई। मरीजों से डॉक्टरों की उपलब्धता, ईलाज, साफ सफाई, भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आईसीयू का भी निरीक्षण किया गया। वर्तमान में आईसीयू में एक मरीज भर्ती था जिसका स्वास्थ्य पूर्व से बेहतर था। निरीक्षण के दौरान अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की कुछ बालिकाएं भर्ती थी जिन्हें वायरल बुखार था। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा एक मेडिकल टीम अंबेडकर आवासीय विद्यालय भेजकर अन्य बालिकाओं की भी जांच करवाने का निदेश दिया गया।निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, डीपीएम हेल्थ, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, कार्यपालक अभियंता एलएएईओ इत्यादि साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *