औरंगाबाद :[देव]100 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
410301eb-a661-4cdd-8240-3494600bda64

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देव थाना की पुलिस ने शराब के खिलाफ सघन छापेमारी करते हुए शराब के साथ वाहन और कारोबारी को धर दबोचा है।जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि देव थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज मोड़ के पास से मोटरसाइकिल पर 100 लीटर देशी महुआ शराब लाद कर ले जा रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान कंचनपुर गाँव निवासी मंगर यादव के 22 वर्षीय पुत्र धनन्जय कुमार के रूप मे हुई है।जिसे हिरासत में लेकर न्ययालय में पेश किया गया जहां से न्ययालय ने जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed