औरंगाबाद :राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा ने महादलित टोला मे किया ध्वजारोहन
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला के जिला के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम नोनियाडीह में राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा ने महादलीत परिवार के बीच मनाया आजादी का जश्न मनाया।सैल्यूट तिरंगा बिहार प्रदेश के महामंत्री राणा आशुतोष सिंह ने मदनपुर क्षेत्र के महादलित एवं वंचित वर्ग के ग्रामीणोंके साथ आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया।ग्राम नोनियाडीह में आयोजित आजादी के जश्न के अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों के बीच राष्ट्र के नाम संदेश में आशुतोष ने कहा कि, हमने बहुत बडी कीमत चुका कर आजादी प्राप्त किया है। इस अनमोल धरोहर को हमें जीवन की आखिरी सांस तक सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए संकल्पित रहना है।
इस क्षेत्र के समाजसेवी ज्ञानदत पांडे ने राष्ट्र सेवा संकल्प पर बोलते हुए कहा कि,वंचित वर्ग का अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सैल्यूट तिरंगा व्यापक स्तर पर काम कर रही है।आयोजन में सैल्यूट तिरंगा बिहार के प्रधान संरक्षक जितेंद्र सिंह परमार ,संस्था के जिला संरक्षक दिलीप कुमार, जिला सचिव जितेंद्र मांझी ,ग्राम प्रमुख दयानंद मांझी,जयराम भूईंयां, मनोज भुइयां, राजा कुमार, राहुल कुमार, रामनंदन भुइयां, शिवरतीया देवी, सहोदरी देवी, नीतू कुमारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।