औरंगाबाद:स्वतंत्रता दिवस पर पचरुखिया कैंप मे किया गया सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन

संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को मदनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती पचरुखिया स्थित कोबरा – 205 कैंप मे सामाजिक कल्याण एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जहाँ एक तरफ बच्चों एवं ग्रामीणों के बिच कपड़ा,बैग, कॉपी – किताब का वितरण किया गया तो वहीं निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गयी है और उससे सम्बन्धित दवाइयों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सीआरपीएफ गया रेंज के डीआईजी विमल कुमार विष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे कोबरा – 205 बटालियन के कमांडेंट श्री कैलाश शामिल हुए।इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, उनके जवान देश व जनता की सुरक्षा मे हमेशा तत्पर रहते हैँ।खुद कई तरह के चुनौतियों का सामना करते हुए आम लोगों के लिए सुकून का पल उपलब्ध कराते हैँ।लेकिन,इसके साथ ही एक जिम्मेवार देश का नागरिक होते हुए गरीब,वंचित एवं असहाय के मदद मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ।

उन्होंने बताया कि, दो दशक के बाद पचरुखिया मे पदाधिकारियों का आगमन हुआ है।इसके पूर्व यहाँ के अधिकांश इलाका नक्सलियों के कब्जे मे था।लेकिन,उनके जवानों ने कड़े संघर्ष के बाद उनसे छुटकारा दिलाई ताकि, लोग मुख्य धारा से जुड़कर खुद का विकास करें और एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकें।आज यहाँ पर बिजली,सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं से सम्पन्न हो चुके हैँ।

बच्चे शिक्षा मे रुचि लेने लगे हैँ।उनका एक ही उद्देश्य है कि, ऐसे क्षेत्रों मे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुँचाते हुए उन्हे आगे बढ़ाएं।जब भी लोगों को कोई असुविधा हो वो बेहिचक उनसे या उनके जवानों से सम्पर्क करें ताकि,उनकी परेशानियों को दूर किया जा सके।इस कार्यक्रम मे 180 ग्रामीणों के बिच साड़ी, लूंगी,बैग व बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।वहीं सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर उनके बिच सम्बन्धित दवाइयों का वितरण किया गया।
