औरंगाबाद:सीआरपीएफ ई/47 ने चलाया वृक्षारोपण अभियान,लगाए गये सैकड़ों पेड़

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में शूक्रवार को मदनपुर स्थित सीआरपीएफ ई/47 बटालियन ने द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार के निर्देशानुसार उमगा तालाब पर वृक्षारोपण अभियान चलाया।इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश के तहत वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर महेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि, आज लोग अपने निजी स्वार्थ को पुरा करने के लिए अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रहे हैँ।अत्याधिक पेड़ों की कटाई से मिट्टी से उर्वरक क्षमता समाप्त हो रही है और पृथ्वी बंजर होते जा रही है।इससे ना सिर्फ वातावरण असंतुलित हो रही है बल्कि,मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

अगर हम इसी तरह पेड़ों की कटाई करते रहें तो पृथ्वी पर से जन जीवन समाप्त हो जायेगा।इसलिए अपने पृथ्वी को बचाने एवं मानव जीवन को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू ने बताया कि, वृक्षारोपण के जरीय हम वायुमंडल को शुद्ध रख सकते हैँ।जिससे समय पर बरसात हो और हमे अच्छी फसल उपजाने मे आसानी हो।एक वृक्ष एक पुत्र के समान होता है।जिससे हमे अनेकों लाभ मिलते हैँ।

धरती को बचाना है तो अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लगाना होगा।इसलिए अन्य लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक संख्या मे पेड़ लगाएं।इस दौरान उमगा तालाब के किनारों पर महोगनी,नीम,आँवला, सागवान,बकेन आदि सहित सैकड़ों पेड़ लगाए गये।वृक्षारोपण के दौरान सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी राम,एएसआई अशोक कुमार,मदनपुर थाना से गोपाल जी मिश्र,सरपंच सूरज कुमार,रंजन कुमार सिंह,सूरज सिंह,रोहित कुमार,पिंटू कुमार,अविनाश कुमार,गौरव कुमार आदि सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed