औरंगाबाद :कोइरिडीह गांव मोड के समीप से पुलिस वाहन देखकर भागा शराब तस्कर ,शराब और बाइक जप्त

0

संदीप कुमार

एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर शराब धंधबाजों के विरुद्ध चलाई जा रही छापेमारी अभियान मे पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरिडीह गांव मोड के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया है। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धंधेबाज शराब लेकर निकलने वाला है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में कार्रवाई की गयी जिसमें उक्त सड़क में छापेमारी अभियान चलाई गई।

जहां पुलिस वाहन को देख धंधेबाज शराब व बाईक गाडी नम्बर BR03AB6483 को छोड़ कर भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है। मौके से 180 एम एल के 35 पिस टनाका शराब तथा पांच लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। शराब व प्लेटिना बाईक गाडी नम्बर BR03AB6483 को जप्त कर थाना लाया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही छापेमारी अभियान मे एस आई अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।विदित हो कि शराबबंदी कानून के बाद पीने वालों की पहुंच से दूर हुई शराब तस्करों के लिए कमाई का सबसे अच्छा फार्मूला बन गया है। ऐसी बात नहीं कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने कार्रवाई नहीं की है। खूब कार्रवाई के साथ तस्करी का धंधा भी खूब बढ़ा। आलम है कि शराब मामले में जेल जाने के बाद भी तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

शराब की तस्करी पर पुलिस का पूरा तंत्र सवालों के घेरे में है कि आखिर इतनी कड़ाई के बाद भी शराब की खेप यहां तक कैसे पहुंच रही है। शराब तस्करों के लिए बिहार-झारखंड का बॉर्डर तथा गांव का रास्ता सबसे मुफीद माना जाता है। समय-समय पर पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है बावजूद तस्करों में इसका खौफ नहीं है।बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed