औरंगाबाद:जाति आधारित गणना का किया जा रहा है ऑनलाइन
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में जाति आधारित गणना का ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में दो ग्रुप मे जाति आधारित गणना का ऑनलाइन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि ग्रुप A मे 13 पंचायत और ग्रुप B मे 12 पंचायत का गणना का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जाति आधारित गणना का ऑनलाइन कार्य कुल 8 भवन में काम किया जा रहा है।
जिनमें सभागार भवन,मनरेगा भवन,प्रखंड कार्यालय,प्रखंड पंचायत कार्यालय,निर्वाचन कार्यालय,सामुदायिक भवन, ई किसान भवन,ग्राउंड और ऊपर तल पर किया जा रहा है।कमरा प्रभारी पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय पाठक, बीसीओ अरुण कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार को बनाया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि दो दिन में 648 प्रगणक ऑनलाइन कर के प्रखंड कार्यालय में जमा कर के जायेंगे। साथ ही 105 सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है कि सभी को लॉगिन कराकर थैला वापस लेना है।