औरंगाबाद :[देव]चंदा गाँव में टूटकर गिरी बिजली की तार ,पटवन करने जा रहे किसान की मौत
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव में मंगलवार की सुबह अपने खेत में पटवन करने जा रहे किसानों पर अचानक पॉल से टूटकर हाई वोल्टेज तार गिर गई। जिससे किसान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बनुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशाल कुमार चौधरी पहुंचे और घटना की जानकारी लिया। इसकी सूचना ढिबरा थाना की पुलिस को दी गई।वहीँ घटना की सुचना पाकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
मौके पर ढिबरा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। इधर शव की पहचान बनुआ पंचायत के चंदा गांव निवासी किसा पासवान के 32 वर्षीय पुत्र जयपाल पासवान के रूप में हुई है। गांव के समीप बधारर में सुबह-सुबह खेत पटवन करने जा रहा था। इधर मृतक के पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताते चले की आय दिन किसान फिटर में जर्जर तार टूटने की शिकायत होते रहती है लेकिन विभागीय अधिकारी ग्रामीण इलाको में दौरा नहीं करते है जिसके कारण जर्जर तार अक्सर टूटकर गिरते रहते है और जान माल की क्षति होती है। स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।