औरंगाबाद:देव में असामाजिक तत्वों के कारण 33 केवी लाइन रहा ब्रेकडाउन,अंडरपास वायर में कील ठोक कर पहुंचाया क्षति

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय सहित कई कई पंचायतों में रविवार को विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहा है ।रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे से विद्युत आपूर्ति ब्रेक डाउन हो गया ।विद्युत सब स्टेशन से पता चला कि रफीगंज से उचौली होते हुए देव आने वाली 33 केबी लाइन में फॉल्ट की वजह से आपूर्ति बंद हो गई ।आपूर्ति बंद होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के एसडीओ ने सभी विद्युत कर्मियों को पेट्रोलिंग पर लगाया ।सूचना मिली की कई जगहों पर इंसुलेटर भ्रष्ट होने की वजह से आपूर्ति बंद है ।दोपहर तक लगभग 3 जगहों पर इंसुलेटर बदलने की कार्यवाई चली ,लेकिन आपूर्ति बहाल नही हो सकी ।

बिजली विभाग के एसडीओ सहित भारी संख्या में बिजली मिस्त्री ,स्थानीय समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ,पत्रकार रविकांत पाठक,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह सहित कई लोग आपूर्ति बहाल कराने में जुटे लेकिन देर शाम देव मोड़ के पास बन रहे फ्लाई ओवर के नीचे से आने वाली कभर वायर में फॉल्ट पकड़ा गया ।सूचना पर देर शाम को औरंगाबाद से स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और कभार वायर को निकालकर उसमें फॉल्ट को दुरुस्त करने की कार्यवाई चली ।फॉल्ट दुरुस्त करने के दौरान जो मामला सामने आया वो चौकाने वाला था ।

फॉल्ट जांच कर रहे अधिकारी ने जो कहा वो बेहद चौकाने वाला था ,अधिकारी ने बताया कि कभर तार में जान बूझकर बड़ा किल ठोककर फॉल्ट किया गया है ।एन एच के किनारे ओवर ब्रिज के नीचे 33 केबी लाइन के मोटे तार में बड़ा किल ठोककर इस तरह का जानलेवा हरकत कर आपूर्ति बाधित करने की साजिश बेहद चौकाने वाला है ।

हालांकि देर रात तक काम चलाता रहा और अगले सुबह तक फॉल्ट को दुरुस्त कर लिया गया है ।इस दौरान रात्रि में बिजली विभाग थोड़ी थोड़ी देर रुक रुक कर विद्युत आपूर्ति करती रही ताकि उपभोक्ताओं को कष्ट नहीं है ।हालांकि यह चर्चा की विषय बनी हुई है कि आपूर्ति बाधित करने के लिए किन लोगो ने साजिश रचकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया, क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed