औरंगाबाद :विधुत विभाग की लापरवाही,विद्युत तार की चपेट मे आने से एक मवेशी की मौत,दशहत मे ग्रामीण

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा एक पशुपालक को भुगतना पड़ा।बिजली के ट्रांसफार्मर के पास लगे तार मे करंट के चपेट मे आने से एक भैंस की मौत हो गयी है।जबकि, भैंस चरा रहे पशुपालक बाल बाल बच गया।घटना मंगलवार की सुबह मदनपुर प्रखंड के घटराईन पंचायत अंतर्गत शिवराजपुर गाँव की है।पशुपालक धीरेन्द्र राम ने बताया कि, सुबह वो अपना भैंस रहे चरा रहा था।तभी गाँव के पूरब सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से निकले विद्युत प्रवाहित तार के चपेट आ गया।जिससे उसकी मौत हो गयी।वो कुछ दूरी पर था।अन्यथा वो भी तार की चपेट मे आ जाता।भैंस की कीमत लगभग 50 हजार रुपया बताई जा रही है।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच ऋषि सिंह,उप मुखिया टिंकू कुमार गुप्ता,ग्रामीण नागेश्वर पासवान,प्रवेश पासवान,कपिल यादव,दीनदयाल पासवान,गया प्रसाद सिंह,हरेंद्र सिंह आदि ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।लोगों ने बताया कि, ट्रांसफार्मर से निकले तार जो पोल के निचे है उसमे बिजली प्रवाहित है।यह दुर्भाग्य की बात है।गनीमत यह रहा कि, कोई ग्रामीण उसके पास नहीं गया।अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट जाती।
लोगों ने बताया कि, गाँव के आस पास खेत बधार मे बहुत ऐसे पोल और तार है जो जर्जर हो चुके है।जरा सा भी हवा चलती है तो तार व पोल हिलने लगता है।जिससे ग्रामीणों मे भय का माहौल व्याप्त रहता है।अगर इसे बदला नहीं गया तो किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मियों को दिया गया है।लेकिन कोई नहीं सुनता है।बरसात के दिनों मे खेत मे नमी होने के कारण अप्रिय घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।लोगों ने जर्जर तार व पोल को बदलने एवं दुरुस्त करने को लेकर विभाग से अपील की है।इधर इस घटना की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गयी है।पीड़ित पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है।