औरंगाबाद:उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, खाद वितरण के लिए कई सुझाव पर हुआ मंथन

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखण्ड मुख्यालय किसान सभागार भवन में प्रखण्ड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गीता सिंह, प्रभारी बीडीओ साधु सारण पांडेय ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी भोला राम, आत्मा अध्यक्ष शिवरंजन शर्मा के देख रेख में किया गया । बैठक में प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों एवं बाजार के खाद विक्रेताओं एवं किसानों को हो रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। अधिकतर विक्रेताओं ने अपनी समस्या रखी जिसपर विमर्श किया गया।विक्रेताओं ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी दुकान में आकर वितरण करा सकते हैं।

पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बाजार में खाद के लिए किसानों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है।अगले दिन आइए बोलकर किसानों को हमेशा दौड़ाने का काम किया जाता है। यही स्थिती कमोवेश सभी खाद भण्डार में रहता है।थककर किसान ऊंची कीमत पर किसान खाद खरीदने के लिए मजबूर होते हैं।प्रमुख प्रतिनिधि ने मंटू सिंह ने कहा कि बैठक में पौथु से सुमन खाद भण्डार,कासमा मियां विगहा सिंह खाद भण्डार, धनावाँ मोनू ट्रेड्स बैठक में अनुपस्थित हैं।साथ ही जो भी थोक एवं खुदरा विक्रेता आज बैठक में अनुपस्थित हुए हैं। वे अगली बैठक में अवश्य रहेंगे।तथा खाद वितरण में किसानों को सहयोग करें।

इफको बाजार गोदाम मैनेजर के के सिंह ने कहा कि रसीद सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था अपनाते हुए किसानों को खाद वितरण किया जाए तो आसानी हो सकती है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि अपने दुकान की स्टॉक की पूरी जानकारी रखें।ताकि आपके गोदाम या दुकान में कोई जाँच के लिए जाएं तो उन्हें सही जानकारी हो सके। किसान के लिएहर हाल में व्यवस्था ऐसी बनाईये कि इन्हें आसानी से खाद उपलब्ध हो सके और कहीं से कोई शिकायत नहीं हो वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव ने कहा कि उचित मूल्य पर किसान को खाद उपलब्ध कराएं।धान का सीजन शुरू हो गया है।खाद विक्रेता आसान तरीका अपनाते हुए उचित मूल्य पर ही किसान को खाद दें।

प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि आवंटन बढ़ाने के लिए वरीय पदाधिकारीयों से बात की जा रही है।रफीगंज के किसान को खाद की किल्लत नहीं झेलना पड़ेगा।इस मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार, जिलापरिषद सदस्य आशिफ शाह, प्रदीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, भाजपा किसान सेल के नवीन शर्मा,किसान सलाहकार मनोज कुमार, कांग्रेस के मो अजीम खां, रामराज सिंह,उत्पाद समिति अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रखण्ड सहकारिता अमित कुमार, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी किशोर कुणाल, सहित लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed