औरंगाबाद :मोहर्रम पर्व को लेकर सिहुली पंचायत भवन में शांति समिति का हुआ बैठक

0
1850a68f-27af-4606-a5fc-ad00c76a8895

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के सिहुली पंचायत भवन में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया युसूफ अली खान ने किया। अंचलाधिकारी अलका कुमारी व थानाध्यक्ष गुफरान अली ने उपस्थित लोगों से शांति ढंग से मोहर्रम पर्व मनाने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की गलत एवं जानकारी मिलने पर प्रशासन को तुरंत सूचना दें । उपस्थित ग्रामीणों ने रास्ता विवाद का मामला उठाया, कहा कि जुलूस में फसल बर्बाद हो जाता है। जिसको लेकर अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अमीन से माफी करा कर रास्ता बना दिया जाएगा।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, पूर्व जिला परिषद अरविंद यादव ,राजद नेता सह वार्ड पार्षद नुरुल होदा खान, पूर्व उपप्रमुख रणविजय यादव, सरपंच इंद्रदेव यादव ने ग्रामीणों से कहा कि शांति ढंग से पर्व मनाए जहां जरूरत हो हम लोग सामाजिक कार्यकर्ता के साथ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र सिंह, पंचायत समिति मंटू शर्मा, प्रतिनिधि अरमान खान , सम्मू खान, नेयाज अहमद, ग्रामीण विनय यादव, शंभू यादव, उदय यादव, जलालुद्दीन खान, रियाज कुरेशी, जुम्मन खान, अफताब खान, हसनाथ खान, शामिल थै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed