औरंगाबाद:नवीनगर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन कराया खाली,सामान जप्त
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैण्ड मुख्य पथ मे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लेकर रखे लोगों से खाली करवाया गया है। इस दौरान सरकारी भूमि पर बने होटल,गुमटी,ठेला दुकान को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया है। गौरतलब हो कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लेने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और लोगों को उस सड़क पर आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। कभी-कभी जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। जिससे घंटो लोग जाम से परेशान रहते हैं।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अंचल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व सूचना दिया गया था कि सरकारी भूमि को खाली कर दें। अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त सरकारी जमीन काफी दिनो से अतिक्रमण कर दुकान,गुमटी ठेला लगाकर संचालन किया जा रहा था। सूचना देने के बाद भी जब सरकारी भूमि को खाली नहीं किया तो मजबूरन प्रशासन को बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाना पड़ा।
जिसके तहत बुलडोजर से दुकानों को तोड़कर सड़क के किनारे की जमीन को खाली कराया गया। बुलडोजर व ट्रैक्टर लेकर नगर पंचायत के अधिकारी स्थल पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। जिसमें फुटपाथ दुकानों को तहस-नहस करने के साथ उनके सामान जप्त किए जाने लगे । इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फुटपाथी दुकानदारों में भगदड़ की स्थिति बन गई। बस स्टैंड के समीप चली इस अभियान में बुलडोजर के माध्यम से गुमटी, होटल, ठेला दुकान को तहस-नहस कर दिया गया। इस क्रम में कई दुकानदार अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यह उनके लिए आखिरी मौका है। अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । वही बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे सड़क पर बस खड़ा नहीं करेंगे। वह अपने बस को बस स्टैंड में खड़ा करें तथा नियमों का पालन करेंगे। अगर नियम का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना की वीडियो फोटो बनाने के लेकर पुलिस ने कई लोगों को मारपीट कर फटकार लगाई।
अतिक्रमण मुक्त करने में अंचल अधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ,एसआई राजू कुमार, एसआई अरविंद कुमार ,मणि भूषण पासवान, पी एसआई अनित कुमार ,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद, प्रधान सहायक सत्येंद्र सिंह ,योजना सहायक राजकुमार राम, कार्यपालक रामाश्रय कुमार , टैक्स कलेक्टर श्रीकांत तिवारी सहित भारी संख्या मे सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।