औरंगाबाद:केताकी नहर में डूबने से एक की मौत, पोस्टमार्टम कराकर पुलिस जांच में जुटी

0

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के केताकी उत्तर कोयल नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत आज सोमवार की सुबह हो गई। मृतक कि पहचान केताकी गांव निवासी नन्दकिशोर मेहता उर्फ नन्हकू मेहता के रूप में हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शौच के लिए नहर की ओर गया था,जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई और खोजबीन करने लगे। देखते ही देखते पता चला कि कोई नहर में डूबा है तो देखा कि वह नंदकिशोर मेहता ही है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना देव थाना के पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।इधर पंचायत समिति सदस्य ब्रजेश कुमार यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया है और उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग की है।हालांकि स्थानीय लोगो के अनुसार नन्हकू मेहता का अपने पुत्र से विवाद चल रहा था और आए दिन दोनो में बहस और लड़ाई झगड़ा होते रहता था , सुबह शौच का बहाना बनाकर घर से निकले और नहर में कूद कर नन्हकू मेहता ने जान दे दी ।नहर के गेट खुला रहने के कारण वो दूसरी तरफ आ गए ।सुबह जब ग्रामीण नहर की ओर गए तो नन्हकू मेहता का कपड़ा एक पत्थर से फंसा हुआ देखा जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया ।पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *