औरंगाबाद :अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक और मालिक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने बालू के अवैध उत्खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसके वावजूद बालू का अवैध कारोबारी मान नही रहे। पुलिस ने गोगो गांव के कररबार नदी में छापेमारी कर बालू का अवैध उत्खनन कर ढुलाई कार्य में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया।
जब्त उक्त ट्रैक्टर पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला धावाबार गांव निवासी विरेन्द्र यादव का है। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के साथ चालक पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला देवरी कला गांव निवासी राजेन्द्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि अवैध उत्खनन पर रोक लगाने संबंधी निर्देश के बावजूद क्षेत्र में नदियों से बालू का अवैध उत्खनन हो रहा था। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान चलाकर गोगो गांव के समीप कररबार नदी से अवैध बालू लदे उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया,अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ मालिक तथा चालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर वाहन मालिक और चालक को जेल भेज दिया गया।