औरंगाबाद :तीर्थ विकास कार्यक्रम के तहत जम्होर में भाजपा ने किया परिचर्चा का आयोजन ,विकास कार्यो को लेकर सांसद ने आम जनता को दी जानकारी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे कंपाउंड में तीर्थ विकास कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा केंद्र में स्थित भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता को देने के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा विकास कार्यों की जानकारी का आदान-प्रदान किया गया. आज की चर्चा में उन्होंने बताया की अमृत योजना के तहत अनुग्रह नारायण रोड रफीगंज तथा गुरारू रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है ,आने वाले समय में इन सभी स्टेशनों का चतुर्दिक विकास एवं यात्रियों की सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। जैसे सर्कुलेटिंग एरिया का विकास ,स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था ,लिफ्ट की व्यवस्था इत्यादि।
उन्होंने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर कई नई गाड़ियों के ठहराव के बारे में भी बताया। इसके अलावा स्थानीय विकास से संबंधित जैसे स्टेशन से लेकर जम्होर बाजार तक सड़क निर्माण ,टावर रोड सड़क निर्माण ,जीवन बीघा रोड सड़क निर्माण ,राजकीय उच्च विद्यालय जम्होर में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था शामिल है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ,आलोक कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व मुखिया श्री सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,रेड क्रॉस सोसाइटी के अजीत कुमार सिंह, पूर्व उप मुखिया अजीत कुमार सिंह ,संजीव कुमार, पंकज कुमार ,पंचायत पंचायत समिति सदस्य उमा देवी ,पंकज कुमार ,सुमित कुमार ,नवल शर्मा ,विक्की कुमार, अजय कुमार, दिलावर सिंह, विकास कुमार सिंह ,चंद्रावती देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, लोक सभा विस्तारक भोजपुरिया बाबा धीरज पासवान ,कामेश्वर सिंह, जनेश्वर पासवान, रिशु कुमार, कुमार महेंद्र मेहता, विजय मेहता ,नवनीत कुमार, अशोक प्रसाद, संजीव कुमार एवं सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे.