औरंगाबाद :बालासोर में हुई भीषण ट्रेन हादसा में मृत व्यक्तियों के शोक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में समाजसेवा कर रही संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र के अगुवाई में देव की समाजसेवीयों ने देव सूर्य कुंड तालाब पर पहुंचे और दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की। लोगों ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुआ भीषण रेल हादसा रेल सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाता है। एक तरफ देश हर क्षेत्र में हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। रेल सुरक्षा में भी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर सुधार किए गए हैं, फिर भी ये हादसा हो जाना साबित करता है कि कहीं न कहीं हमारी रेल सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। सीबीआइ को जांच मिलने के बाद उम्मीद है कि इस बारे में खुलासा हो सकेगा।
देव पर्यटन विकास केंद्र के सदस्यों नें कहा कि सरकार को रेलवे जैसी आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण सेवा में ऐसे अभेद सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए कि दोबारा ऐसी दुखद घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो। कई वक्ताओं ने कहा कि इस तरह का भीषण ट्रेन हादसा पिछले दो दशकों में नही हुआ, हम सब यह सोच कर ही कांप जा रहे हैं कि जहां हादसा हुआ है वहां का मंजर कैसा होगा. वहीं इस दौरान पूरा सूर्य नगरी गमगीन हो गया. आज के इस श्रद्धाजलि सभा में देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह सचिव कंचन देव, उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता, शशि मालाकार, बलिराम चंद्रवंशी, उपेंद्र यादव, शिवम् गुप्ता, वीरेंद्र सिंह सुदामा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे और सभी सदस्य भगवान भास्कर से प्रार्थना किये की इस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जल्द स्वास्थ्य लाभ हो और सरकार के तरफ से भी उचित मुवाजा दी जाए