विधानसभा में गूंजेगी गया जिला की गिरती विधि व्यवस्था – प्रदेश उपाध्यक्ष
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :- भारतीय जनता पार्टी गया जिला की ओर से गिरती विधि व्यवस्था एवं भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर जान मारने की नियत से बमबारी की घटना के विरोध में 7/06/2023 को गया के गांधी मैदान धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में किया गया है। धरना में बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता धरना में शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिला का विधि व्यवस्था चरमरा गया है। भाजपा नेता संतोष गुप्ता के आवास पर जान मारने की नियत से बमबारी किया गया ,पुलिस के द्वारा एस आई टी गठन भी किया गया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस का जो रवैया है घटना में संलिप्त अपराधियों के बारे में जानकारी पूछने पर नही बतलाया जाता है. मैं इस धरना के माध्यम से गया की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि विधान सभा के सत्र में गया जिला की घटना के बारे में विस्तृत जानकारी सरकार से मांग करेंगे और सरकार जवाब देगी।
जिला प्रशासन का मात्र एक काम है सारे अपराधी अपराध करते रहे ,मेरा काम है दारू और बालू के पीछे पीछे रहना है।बिहार में विधि व्यवस्था खत्म है न तो नेता सुरक्षित हैं और न व्यापारी न जनता जंगल राज पार्ट 3 का आगाज हो चुका है।
डोभी घटना में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन करेंगे जिला प्रशासन के खिलाफ – जिलाध्यक्ष
आज के धरना को जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा की भाजपा नेता के घर पर बमों से हमला बहुत बड़ी घटना है जिला प्रशासन से मांग करते है की दस दिन के अंदर में अगर घटना में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन करेंगे जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब भाजपा नेता एवं इनके परिवार को जान माल की सुरक्षा दी जाए एवं दो सरकारी सुरक्षाकर्मी मुहैया कराई जाय क्योंकि इसके पूर्व दो बार अपराधियों के द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया गया था।
आज के धरना में पूर्व सांसद हरि मांझी,रामजी मांझी,वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान,जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,जैनेंद्र कुमार,महेश शर्मा,सरयू ठाकुर,अनिल शर्मा,क्षितिज मोहन सिंह,राजेश चौधरी,रूपेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तनी,सम्फुल देवी, डॉ अनुज कुमार,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, धीरज रौनीयार,सुधांशु मिश्रा,आकाश गिरी,कुमार सत्यशील,अजीत मिश्रा,संजीत कुमार, राघो काका,बिनोद पासवान,धनंजय शर्मा,दिलीप सिंह,रंजीत सिंह,अशोक साहनी,अभिषेक सिंह,सुरेंद्र यादव,चंदन भदानी,अशोक कुमार सिंह,नन्हे सिंह,सुनील कुमार , सहित भारी संख्या में धरना में शामिल हुए धरना का संचालन जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बुधवार के धरना समाप्ति के बाद जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया को ज्ञापन दिया गया है।