औरंगाबाद :संसद भवन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, लोक कल्याण की भावना,उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों व सनातन की सात्विक मर्यादाओं का प्रतिनिधित्व करता है-सांसद

0

मगध एक्सप्रेस :-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला,राज्यसभा के उप सभापति,विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह,एस.जय शंकर,राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा,लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य समेत कई गणमान्य लोगो के साथ औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए. इस दौरान सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें बौद्ध,जैन,पारसी,हिन्दु, सिख,ईसाई,इस्लाम समेत कई धर्मो के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्राथनाएँ की प्रधानमंत्री ने पूरे विधि विधान से पवित्र सेंगोल को नई संसद के लोकसभा कक्ष में स्पीकर की चेयर के सामने स्थापित किया।

सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है और भारत की अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति,आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक,वैभवशाली,गौरवशाली व प्रेरणादायी है।नया संसद भवन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, लोक कल्याण की भावना,उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों व सनातन की सात्विक मर्यादाओं का प्रतिनिधित्व करता है यह सच्चे अर्थों में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की समेकित तस्वीर है।प्रधानमंत्री ने 10 दिसम्बर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और त्रिकोणीय आकार के संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 में शुरू हुआ था और आज 28 मई 2023 को बनकर तैयार हो गया है जिसे आज प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया है जो हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है।सुशील कुमार सिंह ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक दूरदर्शी,विश्लेषक,लेखक,समाज सुधारक ‘वीर’ विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उनकी स्मृति चिन्ह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *