औरंगाबाद :विद्युत विभाग की लापरवाही से जा रही है लोगों की जान,लोजपा दर्ज कराएगी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से जा रही है।एक आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक दिन 100 से अधिक लोग जर्जर होकर सड़क पर या खेतों में गिरे तार की चपेट में आकर असमय काल कवलित हो रहे हैं।लेकिन विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि मुआवजा तो दूर मातमपुर्सी के लिए दो शब्द भी नहीं निकालते।लेकिन अब उन्हें उनकी उदासीनता और लापरवाही की कीमत चुकानी होगी।

श्री सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मदनपुर के जलवन के समीप स्थित कोइरी बिगहा में एक युवा किसान की जान पटवन के लिए जाने के दौरान खेत में गिरे तार की चपेट में आने से चली गई और एक हंसते खेलते परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।मृतक दिनेश मेहता शहर में हाईवा चलाकर अपने परिवार का जीवन बसर करता था।लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अब चैन से नहीं बैठने वाली,पार्टी विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेगी।श्री सिंह ने बताया कि बिजली बिल बकाया के नाम पर विभाग दलितों एवं गरीबों को परेशान कर रही है।इसको भी लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।

श्री सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि गांवों में जिनका जिनका बिजली बिल गलत आया हैं और विभाग के अधिकारी पुलिस के बल पर या धमकाकर बिजली बिल का सेटलमेंट करवाना चाहते है उसका वीडियो बनवाकर फेसबुक पर या रिल्स बनाकर सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर प्रसारित करें ताकि विभाग की करतूत लोगों तक पहुंचे। हर वीडियो में हमारे कार्यकर्ता और पार्टी का नाम होना जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि पुरे बिहार में ऐसे वीडियो बनेंगे और सभी अपने अपने वीडियो को एक दूसरे के जिले में भी प्रसारित करें ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी हम अपने आंदोलन को धारदार बना सकें।

श्री सिंह ने बताया कि पार्टी रफीगंज और जिला मुख्यालय में बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी इसके लिए सभी कार्यकर्ता लोगों को धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस के लिए जागृत करें। इसके अलावे कम से कम 100 सबसे कमजोर तबके के लोगों को चिन्हित करें जिन्हें अधिकारियों ने बिजली के लिए परेशान किया हो।ताकि उनकी लड़ाई लड़ी जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सभी लोग आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर प्रोत्साहित करें ताकि व्यथित लोग हम लोगो तक पहुंचे, हमारी जन सुनवाइयों में भाग ले, अपनी समस्या हम लोगो तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली सबसे महंगी है क्योंकि सरकार अन्य राज्यों के मुकाबले इसे महंगा खरीदती है यानी कहीं न कही चोरी हैं। इसी लिए बिहार सरकार बिजली के दरों में वृद्धि करने का प्रयास किया लेकिन लोजपा(रा) के कड़े विरोध के कारण उसे पीछे हटना पड़ा और सरकार ने सब्सिडी नुकसान की भरपाई की। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि बिजली एवं विभागीय अधिकारियों के अक्रमण्यता के लिए सभी कमर कस लें और आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *