औरंगाबाद :बॉबी देवी को हराकर बेबी देवी बनीं रामपुर पंचायत से सरपंच,हरिहर उर्दाना पंचायत से भगवान प्रसाद मेहता ने सरपंच पद के लिए पंकज सिंह को पछाड़ा

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के समुदाय भवन में पंचायत उप निर्वाचन का मतगणना किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुआ। जिसमें सरपंच पद के लिए रामपुर पंचायत से बेबी देवी को 1670 मत प्राप्त हुए। जबकी बॉबी देवी को 1287 मत प्राप्त हुआ । 383 मत से बेबी देवी विजयी रही। हरिहर उर्दाना पंचायत से सरपंच पद के लिए भगवान प्रसाद मेहता को 868 मत प्राप्त हुआ जबकि पंकज कुमार सिंह को 772 मत प्राप्त हुआ। 96 मत से भगवान मेहता विजयी रहे। वार्ड सदस्य पद के लिए बरियावा पंचायत से वार्ड संख्या 2 से ओमप्रकाश मिश्र को 183 मत प्राप्त हुआ जबकि लोकेश कुमार सिंह को 169 मत प्राप्त हुआ। 14 मत से ओम प्रकाश मिश्र विजयी हुए। रामपुर 5 नंबर वार्ड से इस्तियाक खा को 61 मत प्राप्त हुआ। जबकि मजीद अली को 60 मत प्राप्त हुआ लॉटरी के माध्यम से जीत दर्ज हुई है। जिसमें 1 मत से इस्तेयाक खा विजयी हुए।

चंद्रगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 3 से प्रभावती देवी को 213 मत प्राप्त हुआ जबकि सरस्वती देवी को 208 मत प्राप्त हुआ । 5 मत से प्रभावती देवी विजयी हुयी। 9 नंबर वार्ड से सरस्वती देवी को 80 मत प्राप्त हुआ जबकि कौशल्या देवी को 44 मत प्राप्त हुआ। 36 मत से सरस्वती देवी विजयी हुयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना 8 बजे शुरू कर दिया गया था। 2 घंटा में सभी उम्मीदवार का रिजल्ट घोषित हो गया। मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा इंजीनियर आलोक कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण औरंगाबाद,श्याम नंदन प्रसाद कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नबीनगर,रेणु कुमारी प्रतियेक्ष डीएसपी प्रभारी नबीनगर थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार,रेभनु पदाधिकारी सुप्रिया आनंद,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायण राय,सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार,बिजेंद्र कुमार सिंह, बीएसओ संतोष कुमार सिंह,पिंटू कुमार जुनिय इंजीनियर,थाना si दिनेश पासवान,श्वेता कुमारी,दीपक कुमार सिंह,प्रशांत त्रिवेदी,आईटीआई शेल से मनीष कुमार मिश्रा,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,आनंद कुमार,श्याम सुन्दर पाठक,रमेश कुमार,कार्यपालक सहायक नंद कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *