गया :31 को मनेगी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जन्म जयंती,अहिल्याबाई होल्कर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा: मणिलाल

0
बैठक

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया जिला मुख्यालय स्थित विष्णुपद मार्ग स्थित राजस्थान भवन में महारानी अहिल्याबाई होलकर विचार मंच के द्वारा बुधवार को होने वाले विष्णुपद मंदिर की निर्मात्री महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती की तैयारियों की सफलता को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सह वयोवृद्ध समाजसेवी शिव बचन सिंह अधिवक्ता ने की। बैठक में जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। ताकि हर वर्ग इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सकें।


मंच के सचिव काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बरबड़े एवं जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश पासवान, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा,सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, सदर एसडीओ राजेश कुमार करेंगे। इस दौरान साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में दो महिलाओं एवं छात्राओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए महारानी अहिल्याबाई होलकर स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। वही अहिल्याबाई की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके पूर्व संवास सदन समिति कार्यालय स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बग्गी पर इनकी भव्य तस्वीर विराजमान करा कर गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा मार्ग जो विष्णुपद मार्ग,राम सागर रोड,नवागढ़ी, नादरगंज, कोईरी वारी, राजेंद्र आश्रम, पश्चिमी टिल्हा धर्मशाला से होते हुए सिजुआर भवन में सभा में तब्दील हो जाएगा।बैठक में मंच के सह मंत्री मणिलाल बारिक ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर न्याय, त्याग एवं धर्म की प्रतिमूर्ति थी। भगवान शिव की अनन्य भक्त के साथ कुशल प्रशासक थी। जयंती के माध्यम से इनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने तमाम शहरवासियों से जयंती समारोह में आने की अपील की है। आयोजन समिति के सदस्यों में पं देवनाथ मेहरबार, डॉ राम सिंहासन सिंह, पं राजन सिजुआर, डॉ नंद किशोर गुप्ता, काशीनाथ प्रसाद सिंह,राजीव रंजन, मणिलाल बारिक ,ऋषिकेश गुर्दा, डॉ सच्चिदानंद प्रेमी,डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, रामकुमार बारीक,मुन्ना बजरंगी, कुमार कांत एवं धर्मेंद्र कुमार उर्फ टिब्लू सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed