औरंगाबाद :उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया निरिक्षण ,मनरेगा योजना के अंतर्गत गाँव के मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार से जोड़ा जा रहा है-मुखिया
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के उप विकास आयुक्त अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने आज मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के राजा गरडी गाँव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,तकनिकी सहायक ,रोजगार सेवक , चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ़ बबलू सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान योजना में कार्य कर रहे मजदूरों से वार्तालाप भी किया।
मुखिया विकास कुमार सिंह ने उप विकास आयुक्त से मदार नदी पर चेक डैम निर्माण कराने का मांग किया तथा सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग किया। उप विकास आयुक्त ने मुखिया की मांगो पर कहा कि बहुत अच्छा कार्य हो रहा है ,जल्द ही इस कार्य की अनुमति भी शीघ्र दूंगा। मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर निर्माण कार्य को बारीकी से उप विकास आयुक्त ने देखा और मुखिया तथा उपस्थित मजदूरों को और बेहतर करने का निर्देश दिया। मुखिया विकास कुमार सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत बनने वाले तालाब को गांव के ही मनरेगा मजदूरों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि गांव के मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार से जोड़ा जा रहा है.