गया : 30 जून तक हर हाल में कराएं राशन कार्ड को शत प्रतिशत आधार सीडिंग-एसडीओ
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राशन कार्ड को शत प्रतिशत आधार सीडिंग करना अनिवार्य बताया गया है। इसी के संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गया अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया द्वारा नगर प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं विकास मित्र बैठक ली गई. बैठक में उपस्थित सभी विक्रेताओं को हर हाल में सभी राशन कार्ड को आधार से आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया है। गया जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया गया की नियत समय में सभी राशन कार्ड का आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें इस कार्य हेतु शहरी एवं पंचायत क्षेत्रों के विकास मित्र सहयोग करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया द्वारा निर्देश दिया गया कि विकास मित्र एवं विक्रेता दोनों आपसी समन्वय स्थापित कर लाभुकों का अनिवार्य रूप से आधार सीट करें इसी के अंतर्गत बैठक में आधार ऑपरेटर को भी आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देश दिया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है की आधार सीड करने के क्रम में जो भी समस्याएं हैं उसे अभिलंब समाधान करें और उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रदान करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजना की सफलता के लिए विकास मित्र एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया की तत्पर होकर आधार सीड करें जिससे किसी गरीब को मिलने वाले राशन में कटौती नहीं हो सके।