औरंगाबाद: चकरबंधा के जंगल में सुरक्षाबलों पर हमला की तैयारी कर रहे थे नक्सली,भारी मात्रा में विस्फोटक सहित आपत्तिजनक सामान बरामद
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के पुलिस को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा के जंगल एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही हैं। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 47 वी वाहिनी सी०आर०पी०एफ०, तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 22.05.23 को मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा के जंगल में गोबरदाहा, गन्जनिया बयान एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप विस्फोटक सामग्री को बरामद कर यथास्थान विनष्ट किया गया। जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है :-
1. Container bomb -490nos(approx 2 kg each
2. Cordex-110 mtr 3. Detonators Commercial electric-11 nos.4. Pressure Mechanism-01 no5. Pull Mechanism-1 no.
6. Power source-13 nos.
7. Naxal literatures and documents
इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभिययान जारी है।