औरंगाबाद :बजरंगबली के मन्दिर में की गई तोड़फोड़,विरोध में बाजार बंद,दो समुदायो के बिच तनाव
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार मस्जिद गली के मोड़ समीप स्थित हनुमान मंदिर को किसी ने क्षतिग्रस्त कर मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जिसको लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। जिसके विरोध में नवीनगर बाजार को भी बंद कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सदर एसडीओ विजयंत कुमार पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार सहित नवीनगर थाना के पुलिस भी कैम्प कर रही है। तनाव को खत्म करने की प्रयास में जुटी है। फिलहाल मामला शांत है।
वही एक पक्ष के लोगों ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि बुधवार की रात शनिचर बाजार स्थित मस्जिद में एक कार्यक्रम चल रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि रात 11 बजे तक मंदिर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी। कार्यक्रम देर रात समाप्त होने के बाद निकले लोगों ने ही तोड़फोड़ की है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने इससे साफ इनकार किया है। इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया। विरोध में एक पक्ष के लोगों ने दुकान बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग की है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।