औरंगाबाद :(देव ) रामलीला मंच में हनुमान नें अहिरावण वध कर मकरध्वज क़ो बनाया पाताल लोक का राजा

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में पिछले एक सप्ताह से चल रहे रामलीला में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच रहे है और रामलीला का आनंद ले रहे है । रामलीला मंच पर देव क़े समाजसेवी आलोक सिंह, विश्वजीत रॉय, सुधीर चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता एवं अन्य समाजसेवीयों को सम्मानित किया गया। सभी समाजसेवीयों सनातन धर्म के मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, हनुमान जी का सामूहिक मंगल आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके बाद देव सूर्य कुंड रामलीला मंचन में दिखाया गया कि मेघनाथ का वध होने पर रावण व्यथित हो जाता है।

तब वह मंत्र आकर्षण जप से पाताल लोक से आकर्षित करके अपने पुत्र अहिरावण को बुलाता है। जो कि बहुत ही बलवान तथा मायावी था। अहिरावण रात में विभीषण का रूप धारणकर रामादल में प्रवेश करके श्रीराम व लक्ष्मण जी का हरण करके पातालपुरी देवी के सन्मुख बलि चढ़ाने के लिए ले आता है। रामा दल में श्रीराम व लक्ष्मण को न पाकर सभी व्याकुल हो जाते हैं। अंत में भेद खुलता है कि विभीषण का रूप केवल अहिरावण ही बना सकता है।

हनुमान जी पाताल लोक के लिए प्रस्थान करते हैं वहां पर मकरध्वज से सामना होता है। हनुमान जी को ज्ञात होता है कि मकरध्वज उनका ही पुत्र है तब हनुमान जी उसे बांध देते हैं तथा बलि वाले स्थान पर पहुंचकर स्वयं देवी का रूप धारण कर लेते हैं। जैसे ही बलि चढ़ाने को अहिरावण तलवार उठाता है हनुमान जी प्रकट होकर उसकी तलवार छीन लेते हैं तथा उसका वध करके श्रीराम तथा लक्ष्मण को कंधे पर बिठाकर रामा दल पहुंच जाते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देव के समाजसेवी देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव कंचन देव, दीपक गुप्ता,तरुण सिंह, दिलीप राज, आलोक सिंह, विश्वजीत रॉय, सुधीर सिंह चंद्रवंशी, शिवम् गुप्ता, रणधीर सिंह चंद्रवंशी नें प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *