रोहतास: नियमो को ताक पर रखकर हो रही शिक्षको की प्रतिनियुक्ति,शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी को आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

Magadh Express:रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के चकान्हा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शंकरपुर बडीहा गांव के कक्षा एक एवं दो के नामित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है मालूम हो कि धर्मेंद्र गुप्ता मध्य विद्यालय बड़ीहा के नामित शिक्षक हैं लेकिन नियम के विरुद्ध उनका प्रति नियोजन प्राथमिक विद्यालय सीता बीघा में कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सीता बीघा में मात्र 11 बच्चे नामांकित हैं उसमें भी आधा बच्चे ही विद्यालय में पढ़ने आते हैं बाकी बच्चे विद्यालय से गायब रहते हैं इन को पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं जबकि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कम से कम 30 बच्चों पर एक शिक्षक प्रतिनियुक्त करना है ।इस स्थिति में या तो बच्चों की संख्या बढ़ाना पड़ेगा या फिर प्राथमिक विद्यालय सीता बीघा को अन्य विद्यालय में मर्ज करना पड़ेगा ।
इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति बडीहा के पूर्व सचिव व वार्ड नंबर 2 के पंच एवं डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने डेहरी बी ई ओ कन्हैया कुमार से गलत तरीके से किए हुए प्रति नियोजित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को मध्य विद्यालय शंकरपुर बडीहा में शीघ्र वापस बुलाने की मांग की है ताकि पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से हो सके। भाजपा नेता श्री पांडे ने बताते हुए कहा कि बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने वर्ष 2015 के पत्र में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कक्षा एक एवं दो के नामित एवं प्रशिक्षित शिक्षकों का पदस्थापन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए लेकिन नियम को ताख पर रखकर ऐसा किया गया है।
श्री पांडे ने यह भी बताया कि पत्र दिए हुए 1 माह हो गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसके अलावा बिहार के प्रधान सचिव के आदेश को भी निचले स्तर के अधिकारियों को न मानना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।यह जांच का विषय है ।जाचोपरांत दोषी अधिकारियों पर यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग श्री पांडे ने की है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके।