औरंगाबाद :हेरिटेज सोसायटी के महानिदेशक ने किया बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर का दौरा, कहा देवकुंड का गौरवशाली अतीत

0
devkund

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के अति प्राचीन बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर में बुधवार को बिहार हेरिटेज सोसायटी के महानिदेशक सह लोक कला विकास मंच अध्यक्ष डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी ने दौरा किया। मुख्य मंदिर में स्थापित बाबा दूधेश्वर नाथ शिवलिंग के साथ मंदिर परिसर में दर्जनों छोटी-छोटी मूर्तियां के साथ प्रांगण खुदाई में निकले शिवलिंग पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिले सुदूर देहात क्षेत्र होने के कारण अभी तक यह इलाका सर्वेक्षण एवं गहन अध्ययन से अछूता रहा है। यही वजह है कि पुरातात्विक महत्व के कई तथ्य सामने नहीं आ पाए हैं।

डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी ने बताया कि विभिन्न धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भृगु ऋषि के पुत्र च्यवन ऋषि यहां तप करने पहुंचे थे, तब यह घना जंगल हुआ करता था। च्यवन ऋषि ने यहां आश्रम बनाया और एक कुंड की स्थापना की थी। बगल में एक पवित्र सरोवर सहस्त्रधारा कुंड है, जिसकी स्थापना भी च्यवन ऋषि ने ही किया था। डॉ द्विवेदी ने बताया कि भगवान श्रीराम यहां पहुंचकर पवित्र सरोवर में स्नान करके ऋषि का दर्शन किया था और शिवलिंग का निर्माण करके पूजा अर्चना की थी, तभी से यह शिवलिंग यहां स्थापित है। उन्होंने बताया कि साहित्यिक स्त्रोत से यह स्थल भरा हुआ है लेकिन पुरातात्विक खुदाई के बाद इसकी प्राचीनता के गहरे प्रमाण मिल सकता है। वहीं देवकुंड मठ में जाकर मठाधीश कन्हैयानंद पुरी से घंटनो देर विकास कार्यों पर चर्चा भी किया। मठाधीश द्वारा भावी पीढ़ी को उनके सर्वांगीण विकास का सकारात्मक माहौल उत्पन्न कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ कला संस्कृति के बढ़ावा देने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed