औरंगाबाद :मारपीट के मामले में 4 लोग घायल,18 लोग बने नामजद आरोपी,सात गिरफ्तार
Magadh Expres: औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के सिहदा गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में सिहदा गांव के पप्पू यादव, संजीत यादव,शैलेश कुमार ,गोह थाना क्षेत्र के घोटा गांव के राहुल कुमार घायल हो गया ।सभी का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। प्रथम पक्ष से सिहदा गांव के चंदेश्वर दास के पुत्र शैलेश कुमार ने गांव के ही राहुल कुमार, पप्पू यादव रणधीर कुमार ,रूबी देवी, मोती यादव, सहित आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया। उल्लेख किया कि सिहदा गांव में मेरी बहन सरिता कुमारी जब बरात देखकर घर आ रही थी।इसी बीच उक्त लोगों ने मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ कर दिया मना करने पर मारपीट शुरू कर दी।
दूसरे पक्ष से संजीत कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज किया।जिसमें सोनू कुमार, शैलेश कुमार ,चंदेश्वर दास ,सतीश कुमार ,अनिल कुमार दास, सुनील कुमार दास, उमेश पासवान सहित 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया। उल्लेख किया कि मेरी पत्नी रूबी देवी घर के दरवाजे पर बैठी थी ।इसी बीच उक्त लोग आए और मेरी पत्नी को गाली गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने सिहदा निवासी सोनू कुमार ,पप्पू यादव,शैलेश कुमार, संजीत यादव, गोह थाना के घोंटा गांव निवासी राहुल कुमार,सनथुआ गांव के राजकुमार,कोंच थाना के मीठापुर गांव के चंदन कुमार,को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष गुरफान अली ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की घटना घटी है।7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।