औरंगाबाद :धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती समारोह ,वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों में भारत माता के अस्मिता की रक्षा की
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध सामाजिक संस्था महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक के प्रांगण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 483 जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता उदय कुमार सिंह ने किया एवं संचालन शिक्षक डॉ हेरम्व मिश्रा ने की सर्वप्रथम महाराणा प्रताप एवं भामाशाह के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मंचासीन औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह, औरंगाबाद नगर परिषद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ,पूर्व न्यायाधीश हरिहर प्रसाद सिंह ,समाजसेवी कन्हैया लाल जैन, नरेंद्र गुप्ता उदय कुमार सिंह परमेश्वर प्रसाद सचिव राजीव प्रताप सिंह ने किया। अतिथियों को पुष्पगुच्छ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों में भारत माता के अस्मिता की रक्षा की।
विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शुरुआती दौर से सामाजिक न्याय के हितैषी थे। संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए अपने उसूल एवं सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जो अभियान मन में था ।उसे पूरा करके दिखाया। सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जन्म से 21 वर्षों तक कभी महल में नहीं रहे। सोने चांदी के थाल में खाना नहीं खाया। प्रतिमान स्वरूप भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख चौक चौराहों पर उनकी प्रतिमाएं लगी है वीरता के प्रतीक थे उन्होंने कभी हार नहीं माना अपनी बलिदान देकर भारत के सनातनी परंपरा के गौरवशाली इतिहास का रक्षा किया। आज के जयंती समारोह में रामानुज पांडे डॉक्टर शिवपूजन सिंह डॉक्टर महावीर जैन चंद्रप्रकाश विकास डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद अनिल कुमार सिंह परमेश्वर दिनेश प्रसाद नागेंद्र पांडे श्रीधर सिंह विनय शर्मा विकास कश्यप दीपक कुमार सिंह अजीत कुमार सिंह अमरेंद्र सिंह चंद्र भूषण सिंह कुमार सिंह सहित उपस्थित थे। दानिका परिवार वार द्वारा निदेशक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वागत गान के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।