औरंगाबाद :जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण विषय पर प्रशिक्षण
मगध एक्सप्रेस :-नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वाधान में यूनिसेफ के माध्यम से एक दिवसीय जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता पर युवाओं की सहभागिता अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन इंदु देवी , नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया, जनकोप पंचायत के वार्ड सदस्य संजीत कुमार मेहता,कार्यक्रम सहायक सह लेखपाल नवीन कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। सभी अतिथि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।सभी अतिथि एवं प्रशिक्षक द्वारा जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण, हरित आवरण विषय पर प्रशिक्षित किया गया एवं कैच द रैन कार्यक्रम को लेकर भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में सामूहिक गतिविधि के माध्यम से उपरोक्त विषय पर सुझाव लिया गया। अतिथियों ने बताया कि वर्तमान समय में जल संचय करने को लेकर आ रही समस्या सबसे बड़ी है। लोग जागरूकता के अभाव में काफी मात्रा में जल की बर्बादी कर रहे हैं। इसे रोकना युवाओं के लिए चुनौती बन गई है। ऐसे में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरणीय स्थिरता पर युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है.प्रशिक्षण को सफल बनाने में रंजन कुमार, पंकज कुमार,नीतीश कुमार,राजू रंजन का सहयोग रहा।कार्यक्रम के दौरान बारुण के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ कुमार उपस्थित रहें।प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत सभी प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र भी दिया गया।