औरंगाबाद :नेतृत्व कौशल पर 40 महिला जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न

0
प्रशिक्षण

मगध एक्सप्रेस :-सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड में पहल प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत 40 महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से सोनहुली पंचायत के मुखिया गीता देवी ,कंचनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिमा सम्राट, उपस्थित सभी महिला वार्ड सदस्यो, आकाश कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी,सी थ्री, जिला समन्वयक कमलेश राज आदि ने मिलकर किया.

प्रशिक्षण के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों को उनको नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उनको यह बताया गया कि एक नेता के रूप में उनमें कौन-कौन से गुण होने चाहिए और उस गुणों का समावेश कर वह अपने वार्ड में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ और सामाजिक मुद्दों पर अपने वार्ड के लोगो जागरूक कर लाभ दिलवाने में मदद कर सकती है। प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई।पहल पलस परियोजना के अंतर्गत दिसंबर तक 7 लर्निंग कैंप का आयोजन होना है सभी लर्निंग कैंप का विषय अलग-अलग होगा। इस बार नेतृत्व एवं संवाद कौशल पर जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम पदाधिकारी अकाश कुमार एवम् जिला समन्वयक कमलेश राज के द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed