औरंगाबाद :[देव ]बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ,महाराणा प्रताप की जयंती भी मनाई
मगध एक्सप्रेस :- आज देश व्यापी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के तहत औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में बजरंग दल देव के द्वारा सूर्यकुंड तालाब परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती किया गया, और चूनाव आयोग से विदेशी व्यक्ति द्वारा संचालित और स्थापित कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाने की माँग किया गया ।साथ ही साथ महाराणा प्रताप जी का जयंती भी मनाया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को भी मनाई जाती है। महाराणा प्रताप ने भगवान एकलिंगजी की कसम खाकर प्रतिज्ञा ली थी कि जिंदगीभर उनके मुख से अकबर के लिए सिर्फ तुर्क ही निकलेगा और वे कभी अकबर को अपना बादशाह नहीं मानेंगे। अकबर ने उन्हें समझाने के लिए चार बार शांति दूतों को अपना संदेशा लेकर भेजा था लेकिन महाराणा प्रताप ने अकबर के हर प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। इस तरह वक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रकट किया।
इस दौरान देव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता ,बजरंग दल सयोजक गुलशन सिंह सह सयोजक ,आदर्श सिंह ,प्रिंस कुमार अभावित नगर मंत्री सचिन सिंह, मोनू कुमार ,प्रिंस कुमार,शुभम राज,रौशन कुमार,शुभम कुमार,दीपक सोनी,गोलु कुमार, शुभम राज, मोनू कुमार, शुभम कुमार, पियूष कुमार, नीरज कुमार, सत्यम कुमार, राजीव कुमार, समर पटेल, गुलशन सिंह, सचिन कुमार, रौशन चंद्रवंशी,सहित अन्य उपस्थित रहे।