औरंगाबाद :अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त,चालक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर मे अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर भी अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का खेल जारी है। इसी क्रम में नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। वही चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। घटना नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के अम्बा गांव के समीप की है। यह कार्रवाई नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह समेत सशस्त्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है। सूचना के फौरन बाद अधिकारी छापेमारी करते हुए उक्त गांव के समीप पहुंचे। जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में खनन परिवहन विभाग को सूचना दी गयी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मौके से चालक नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बागी गांव निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैकटर को जप्त कर थाना लाया गया है।मामले में कार्रवाई की जा रही है।