औरंगाबाद :श्रमिक दिवस पर देव पीएचसी में कार्यक्रम का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में मजदुर दिवस के अवसर पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ देव की ओर से मजदूर दिवस समारोह पीएचसी देव के प्रांगण में श्यामता प्रसाद यादव चिकित्सा संघ देव अध्यक्ष के नेतृत्व में मनाया गया। प्रखंड मंत्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा झंडोतोलन कर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन के द्वारा पुष्पांजलि देकर अमर शहीदों को याद किया गया। संयुक्त मंत्री उषा ,सुधा सिन्हा ,मुनी सिन्हा ,गुंजन कुमारी, एनएम हीरामणि ,आशा के मंत्री आशा कुमारी, चिंता चौरसिया, मंजू सिन्हा ,अशोक सैनी, नरेश प्रसाद, लैब टेक्नीशियन प्रेमभूषण, फार्मासिस्ट संजु कुमारी ,एएनएम ललिता जी ,प्रमिला जी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हम मजदूर है, मजबुर नही, हम श्रम देकर मजदुरी लेते है और अपना जीवन वसर करते हैं. बिहार चिकित्सा एंव जन स्वस्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से सभी मजदूरों को लाल अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. नाजिर बाबू जवाहर प्रसाद ने हक अधिकार लेने का सुत्र बताया तथा
अपना मांग पत्र पुरानी पेंशन योयना लागु करो, बोनस योयना चालु करो, ठेका प्रथा बंद करो, संबिदा कर्मी को सरकारी स्थाई करो ,संगठीत रहो संघर्ष करो, अमर शहिदो के अरमानो को मंजील तक पहुचाना है के नारो से कार्यक्रम गुंजायमान रहा।